छत्तीसगढ़

मतदाता जागरूकता अभियान के डिस्ट्रिक्ट आइकॉन नियुक्त

मतदाता जागरूकता अभियान के डिस्ट्रिक्ट आइकॉन नियुक्त

छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ 27 नवम्बर 2025/जिले में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी व व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा दो डिस्ट्रिक्ट आइकॉन नियुक्त किये गये है। कलापथक कलाकार लीलाधर भांगे एवं तैराकी प्रशिक्षक सुश्री दुर्गा यादव को डिस्ट्रिक्ट आइकॉन नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति का उद्देश्य जिलेभर में मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करना और स्वीप गतिविधियों को अधिक सशक्त बनाना है। सुश्री दुर्गा यादव व श्री लीलाधर भांगे विभिन्न मंचों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराएंगे और अधिक से अधिक लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे।

Related Articles

Back to top button