छत्तीसगढ़

साढ़े 4 लाख रुपए का अवैध धान फिर पकड़ाया

साढ़े 4 लाख रुपए का अवैध धान फिर पकड़ाया

छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ 27 नवंबर/ अवैध रूप से संग्रहित 355 बोरी (142 क्विंटल) धान आज फिर पकड़ाई गई। जब्त धान की कीमत लगभग साढ़े 4 लाख रुपए की है। बिना कागजात के वे इसका व्यवसाय कर रहे थे। आशंका बनी हुई थी कि सांठगांठ करके आसपास की किसी सोसाइटी में इसे खपाते। इसके पहले कलेक्टर के निर्देश पर पकड़ लिए गए। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि मस्तूरी विकासखंड के ग्राम किरारी में दो व्यापारी के कब्जे से 115 बोरी धान (46 क्विंटल) बेलगहना विशेष ट्रेडर्स में 90 बोरी (36 क्विंटल) और तखतपुर तहसील में 3 जगहों पर छापामारी कर 150 बोरी (60 क्विंटल) बरामद किए गए। राजस्व विभाग के नेतृत्व में खाद्य और मंडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button