छत्तीसगढ़

नेहरू चौक पर 27 नवंबर 12 बजे से रैली,धरना प्रदर्शन के मद्देनजर सुगम यातायात एवं वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए नेहरू चौक से होकर जाने वाले वाहनों को परिवर्तित मार्ग से भेजने यातायात डायवर्सन पॉइंट पर यातायात के अधिकारी जवान तैनात किए गए है

शहर यातायात व्यवस्था

छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ नेहरू चौक हो कर अन्य मार्गों में जाने वाले बसों,ट्रकों,चार पहिया वाहनों को सुविधा हेतु मार्ग परिवर्तन

नेहरू चौक पर 27 नवंबर 12 बजे से रैली,धरना प्रदर्शन के मद्देनजर सुगम यातायात एवं वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए नेहरू चौक से होकर जाने वाले वाहनों को परिवर्तित मार्ग से भेजने यातायात डायवर्सन पॉइंट पर यातायात के अधिकारी जवान तैनात किए गए है

नेहरू चौक की तीनों तरफ से पूर्णरूप से यात्री बसे एवं भरी वाहन आज बंद रहेगा जो परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे

➖रतनपुर कोरबा से आने वाली बसे सेदरी बाईपास,, महामाया चौक से सीपत चौक होते एवं छोटी चार चक्का वाहन महामाया से इंद्र सेतु से नया इंद्र सेतु मार्ग से सिटी होते

➖ नया बस स्टैंड, रायपुर तरफ की बस वाहन महमंद होते अन्य वाहन व्यापार विहार,महाराणा प्रताप चौक एवं छोटी वाहन वेयरहाउस रोड सेफर स्कूल मार्ग होते हुए

➖मंगला से नेहरू चौक आने वाले वाहन मंगला चौक से रिंग रोड 2,,,मंगला चौक से सेफर स्कूल मोड से होते हुए

➖ इसी प्रकार तहसील,नेहरू चौक तरफ होकर जाने वाले वाहन देवकी नंदन चौक से रामसेतु होते अपने गंतव्य की ओर जाएंगे

Related Articles

Back to top button