कलेक्टर ने की धान खरीदी एवं गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा

कलेक्टर ने की धान खरीदी एवं गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा
छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ 25 नवम्बर 2025/ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने टीएल बैठक में आज विशेष रूप से धान खरीदी एवं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य में अब तेजी आ गयी है। बिचौलियों एवं दलाल किस्म के लोग भी सक्रिय होकर योजना का नाजायज फायदा उठाने की फिराक में हैं। उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए जांच टीम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रखा जाये। कलेक्टर ने बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने विशेषकर शहरी क्षेत्रों जैसे बिलासपुर एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक मे नगर निगम आयुक्त अमित कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने धान खरीदी के शुरूआती चरण में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि एक दफा सुव्यवस्थित हो जाये तो आगे अभियान सुचारू रूप से बढ़ सके। स्टेकिंग, कम्प्यूटर में एन्ट्री, बारदाने आदि की व्यवस्था को ठीक से रखा जाये। नोडल अधिकारी जिले के बड़े और जिम्मेदार अधिकारी हैं, सौंपे गये केन्द्र में बाद में किसी प्रकार की गड़बड़ी प्रकट हुई तो उनकी जिम्मेदारी एवं सहभागिता भी मानी जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी ध्यान में रखें कि संपूर्ण प्रक्रिया में असल किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर महीने तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों की जानकारी दी जाए ताकि जल्द अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सके। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को समय पर ऑफिस पहुंच कर काम करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि बड़े अधिकारी की कार्य संस्कृति और अनुशासन का निचले स्तर के अधिकारी अनुशीलन करते हैं, लिहाजा इसका वे विशेष ध्यान रखें। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए ताकि प्रोजेक्टर कास्ट न बढ़े और समय पर परियोजना का लाभ लोगों को मिल सके। कलेक्टर ने बैठक में खनिजों के अवैध परिवहन एवं ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। बंद हो चुकी शासकीय योजनाओं के बैंक खाते और उनमें जमा रकम को शासकीय खाते में इस माह के अंत तक जमा करने के भी निर्देश दिए।



