निरतु में रेत खदान आबंटन की शेष कार्यवाही 21 नवंबर को मंथन में। बड़ी संख्या में आवेदन के कारण कार्रवाई पूर्ण नहीं हो पाई।

निरतु में रेत खदान आबंटन की शेष कार्यवाही 21 नवंबर को मंथन में। बड़ी संख्या में आवेदन के कारण कार्रवाई पूर्ण नहीं हो पाई।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 20 नवंबर 2025/जिला बिलासपुर अंतर्गत छत्तीसगढ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के तहत इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से ग्राम निरतू, ग्राम पंचायत निरतू तहसील सकरी जिला बिलासपुर के खसरा क्रमांक 1/1 रकबा 3.500 हे. क्षेत्र पर रेत खदान की नीलामी हेतु दिनाक 10.10.2025 को निविदा नीरतु के माध्यम से एन.आई.टी. जारी किया गया। उक्त निविदा में बोली लगाने हेतु ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से दिनांक 13.11.2025 से 19.11.2025 (07 दिवस) तक आमंत्रित किया गया था तथा निविदा खोलने की तिथि 20 नवंबर 2025 को नियत किया गया था।
दिनांक 20 नवंबर को जल संसाधन संभाग बिलासपुर के प्रार्थना भवन कक्ष में जिला स्तरीय समिति के समक्ष रेत खदान निरतू की नीलामी हेतु टेंडर ओपन किया गया। टेंडर ओपन के दौरान कुल 506 आवेदन प्राप्त हुए। अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने के कारण प्राप्त दस्तावेजों का परीक्षण नहीं किया जा सका जिसके कारण निविदा की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा सकी। तद्नुसार रेत खदान निरतू के निविदा खोलने एवं अधिमानी बोलीदार चयन करने की कार्यवाही दिनांक 21 नवंबर 2025 दिन शुकवार प्रातः 10:30 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर के मंथन सभा कक्ष बिलासपुर में संपादित की जावेगी।


