पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वयं मतदाता पूनरिक्षण का फार्म भरकर बीएलओ को सौंपाकहा – मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वयं मतदाता पूनरिक्षण का फार्म भरकर बीएलओ को सौंपा
कहा – मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ बिल्हा विधानसभा/ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य अभियान के तहत श्री कौशिक ने स्वयं फॉर्म भरकर बीएलओ को सौंपते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया|. उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को विशेष पुनरीक्षण से संबंधित फार्म और पुरानी मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएं और समय रहते अपने दस्तावेज जमा करें| मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, और यह जरूरी है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे स्वयं फॉर्म भरें और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें|
उन्होंने कहा कि SIR का मुख्य उद्देश्य मतदाता सुचियों को त्रुटिहीन, सटीक बनाया.जाना. है, ताकि प्रत्येक योग्य नागरिक का मत सुरक्षित रूप से शामिल हो सके | उन्होंने कहा की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकतंत्र की जड़ो को मजबूत करने का कार्य कर रहा है|. उन्होंने कहा कि हर पात्र मातदाता सूची में जुडा रहे और अपात्र नाम हटाए जाए|




