छत्तीसगढ़
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान आज से शुरू कलेक्टर श्री एल्मा ने सभी वर्गों के लोगों को सहयोग करने की अपील की 0 से 5 वर्ष तक के 19 हजार बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो खुराक
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान आज से शुरू
कलेक्टर श्री एल्मा ने सभी वर्गों के लोगों को सहयोग करने की अपील की
0 से 5 वर्ष तक के 19 हजार बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो खुराक
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- -राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नारायणपुर जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान कल रविवार 19 जनवरी को संचालित होगा। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले के शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने और अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने अभिभावको का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि वे 19 जनवरी रविवार को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को सबसे पहले निकट के बूथ में जाकर उन्हें पोलियो की दवा पिलाएं। 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को निर्धारित दिवस पर पल्स पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की दो बूंद खुराक अवश्य पिलाने का आग्रह पालकों, अभिभावकों और जनसाधारण से अपील की है। कलेक्टर ने इस दिशा में जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों तथा ग्रामीणों से सक्रिय रूप से सहभागिता निभाने की भी अपील की है, ताकि बच्चो को अपंग बनाने वाली इस घातक बीमारी से समाज को मुक्त किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.आर.गोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिले मंे 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 19 हजार 240 बच्चोें को कल 19 जनवरी को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। जिसके तहत् प्रथम दिन पल्स पोलियो बूथ में बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी, और इसके पश्चात दो दिवसों तक संबंधित टीकाकरण दलों द्वारा घर-घर संपर्क कर पल्स पोलियो की खुराक लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को दी जायेगी। इस हेतु जिले में 410 पल्स पोलियो बूथ बनाये गये हैं। जिसमें कुल 780 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके साथ ही जिले के हाट-बाजारों, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए 2 मोबाईल टीम तथा 8 ट्रांजिट दल बनाये गये हैं। जिले में पल्स पोलियो अभियान के सुचारू संचालन हेतु 24 सुपरवाईजरों की नियुक्ति भी की गई है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100