वार्ड की समस्याओं पर पार्षद की निष्क्रियता और नगर पालिका अध्यक्ष की सक्रियता..

वार्ड की समस्याओं पर पार्षद की निष्क्रियता और नगर पालिका अध्यक्ष की सक्रियता..
मुंगेली के परमहंस वार्ड क्रमांक 06 के निवासियों ने अपनी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया है। उनका कहना है कि पिछले 20 वर्षों से वे सड़क और नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका और जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

वार्ड के पार्षद जीतू दावड़ा पर लोगों का आरोप है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर बेफिक्र हैं। वार्ड में आये दिन नाली का पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे गंदगी और बदबू फैलती है। मच्छर, कीड़े-मकोड़े और जहरीले जीव-जंतु घरों में घुस आते हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है।

महिलाओं ने पार्षद से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा। इससे नाराज महिलाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला से गुहार लगाई। अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए तत्कालीन वार्ड में पहुंच नाली की साफ-सफाई करवाई और जल्द से जल्द नए नाले का निर्माण करवाने की बात कही।

वहीं, शंकर मंदिर के पास नंदी चौक में कई वर्षों से सड़क के बीच टूटे नाली को नए निर्माण करवाने हेतु ठेकेदार को जल्द से जल्द बनाने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष की इस सक्रियता से वार्डवासियों को अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है।



