Uncategorized

राज्योत्सव के समापन दिवस पर स्टार नाइट, पं. विवेक शर्मा और साथियों की प्रस्तुति में गूंजेंगे छत्तीसगढ़ी गीत

राज्योत्सव के समापन दिवस पर स्टार नाइट, पं. विवेक शर्मा और साथियों की प्रस्तुति में गूंजेंगे छत्तीसगढ़ी गीत

कवर्धा, 04 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव रजत जयंती समारोह का तीसरा और अंतिम दिन आज 4 नवंबर कवर्धा के लिए एक यादगार सांस्कृतिक संध्या लेकर आ रहा है। उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय राज्योत्सव का अयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज मैदान में आज आयोजित होने जा रही प्रसिद्ध गायक पं. श्री विवेक शर्मा की “’’स्टार नाइट’’” पूरे कबीरधाम जिले को छत्तीसगढ़ी संगीत की मस्ती में सराबोर कर देगी। इस भव्य आयोजन में पं. श्री विवेक शर्मा एवं उनके साथी कलाकार अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से राज्योत्सव की अंतिम शाम को एक अविस्मरणीय अनुभव में बदल देंगे। छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, परंपरा और माटी की महक से ओतप्रोत उनके गीत न केवल श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे, बल्कि हर दर्शक के हृदय में छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रति गर्व भी जगाएँगे। कार्यक्रम के दौरान पं. विवेक शर्मा द्वारा ’मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोला बारम-बार प्रणाम हे, बैला के घाघर, मोला बेटा कहिके बुलाए वो जैसे लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इन गीतों की धुन और बोल दर्शकों को अपनी संस्कृति और लोकधरोहर से जोड़ देंगे।
राज्योत्सव के अंतिम दिन के इस ’’स्टार नाइट आयोजन’’ के लिए पूरे जिले में उत्साह का वातावरण है। शहर के नागरिक, कलाकार और संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। पूरा परिसर रंगीन रोशनी, छत्तीसगढ़ी सजावट और सांस्कृतिक माहौल से सुसज्जित किया गया है। तीन दिवसीय राज्योत्सव के पहले दो दिनों में जहां लोककला, हस्तशिल्प, पारंपरिक लोकनृत्यों ने दर्शकों को बांधे रखा, वहीं अंतिम दिन की यह संध्या समापन को और भी भव्य बनाने जा रही है। आज की शाम लोकधुनों, आल्हादित तालियों और रोशनी के बीच जब “मोर छत्तीसगढ़ महतारी…” जैसे गीत मैदान में गूंजेंगे, तो पूरा कवर्धा लोकगर्व और आनंद के भाव से झूम उठेगा। राज्योत्सव का यह समापन समारोह छत्तीसगढ़ की संस्कृति, प्रकृति और परंपरा के संगम को साकार करेगा और आने वाले वर्षों तक लोगों के मन में यादों की तरह बसा रहेगा।

Related Articles

Back to top button