छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा: बिलासपुर के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे, 12 से अधिक यात्री घायल

भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ। लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीम, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच, यानी बिलासपुर से लगभग पांच किलोमीटर दूर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। आसपास के ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद करने लगे।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि हादसे में दो से आठ यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। घायलों को बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर में रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, डिविजनल रेलवे मैनेजर और अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है और मार्ग परिवर्तन की प्रक्रिया जारी है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की जाएगी। शुरुआती आशंका के अनुसार, सिग्नल फेलियर या मानवीय त्रुटि के कारण यह टक्कर हुई हो सकती है।
स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्य में जुटी हैं। घटनास्थल पर रेलकर्मी, पुलिस और बचाव दल लगातार फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
हादसे के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल रेलवे हेल्पलाइन से प्राप्त जानकारी पर भरोसा करें।

