युवा वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2025-26 के जोन स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
युवा वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित
कवर्धा, 01 नवंबर 2025। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, छत्तीसगढ़, रायपुर तथा नेहरू विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025-26 और पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2025-26 के जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जोन प्रभारी बी.आर. लहरे के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस वैज्ञानिक आयोजन में जिलेभर के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लेकर विज्ञान के विभिन्न विषयों पर अपने नवाचारी मॉडल और प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित कीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यू.आर. चंद्राकर, सहायक संचालक तथा विशिष्ट अतिथि डी.एस. जोशी, प्राचार्य, स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा, जे.के. सिंह, सदस्य छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल, व्याख्याता डी.के. क्षत्रिय एवं ओ.पी. गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2025-26 के जोन स्तरीय परिणामों में एकल प्रोजेक्ट वर्ग में पारस साहू (सेजेस हिन्दी कवर्धा) ने प्रथम, मौसमी चंद्रवंशी (सेजेस बोडला) ने द्वितीय तथा सरिता खूंटे (शा.उ.मा.वि. कुसुमघटा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम प्रोजेक्ट में विदुला और रिशिता (सेजेस अंग्रेजी कवर्धा) प्रथम, सोनम और गरिमा (सेजेस हिन्दी बोडला) द्वितीय तथा अनिश और सागर (सेजेस हिन्दी कवर्धा) तृतीय रहे। विज्ञान क्लब वर्ग में भुवनेश्वरी टंडन (शा.उ.मा.वि. कंडरका) प्रथम स्थान पर रहीं। विज्ञान नाटिका में मेलुराम, संजना, कमल, लोकेश, मानित, करण, रिया एवं कविता (शा.हा.से.स्कूल सोमनापुर) की टीम को प्रथम स्थान मिला। शिक्षक सहायक सामग्री वर्ग में पुष्पा नायक (शा.उ.मा.वि. कंडरका) प्रथम, राजेश धृतलहरे (शा.उ.मा.वि. अंधियारखोर) द्वितीय और गौरव शर्मा (सेजेस साजा) तृतीय रहे। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिल्पा और अविनाश (शा.उ.मा.वि. सरदा) प्रथम तथा डोमन और सुहाना (शा.उ.मा.वि. अंधियारखोर) द्वितीय रहे। शिक्षक संगोष्ठी में ज्योति श्रीवास्तव (शा.वि. कुसुमी) प्रथम, वजन राम साहू (स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.वि. कवर्धा) द्वितीय और अश्वनी कोसरे (शा.वि. कुसुमघटा) तृतीय स्थान पर रहे।
बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025-26 में सतत कृषि विधा में गौरव साहू (सेजेस कुसमी) प्रथम, वीरेंद्र (सेजेस हिन्दी कवर्धा) द्वितीय और अंजलि अनंत (शा.उ.मा.वि. सारंगपुर कला) तृतीय स्थान पर रहे। अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प में ओम कुमार (पीएम श्री सेजेस बोडला) प्रथम, हिमांशु निषाद (शा.उ.मा.वि. कंडरका) द्वितीय और किरण नेताम (सेजेस स. लोहारा) तृतीय रहे। हरित ऊर्जा वर्ग में हेमलता वाकले (सेजेस अंग्रेजी बोडला) प्रथम, अंकिता चंद्रवंशी (शा.उ.मा.वि. कुसुमघटा) द्वितीय और ढालेश्वर साहू (सेजेस कुसमी) तृतीय रहे। उन्नत प्रौद्योगिकी वर्ग में विवेकानंद (शा.उ.मा.वि. सरदा) प्रथम, खूमेश कुमार (शा.उ.मा.वि. रक्से) द्वितीय और सतरूपा (सेजेस हिन्दी बोडला) तृतीय स्थान पर रहे। मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग वर्ग में भूमिका साहू (सेजेस बोडला) ने प्रथम, पीतांबर (सेजेस स. लोहारा) ने द्वितीय तथा कृष कुमार कोसले (सेजेस हिन्दी कवर्धा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में मनमोहन (न्यू गुरुकुल नवागढ़) प्रथम, गोकरन पटेल (सेजेस हिन्दी बोडला) द्वितीय और चुन्नू पटेल (शा.उ.मा.वि. रक्से) तृतीय रहे। जल संरक्षण एवं प्रबंधन विधा में योगेश (शा.उ.मा.वि. रक्से) प्रथम, चंचल साहू (शा.उ.मा.वि. कन्या बेमेतरा) द्वितीय तथा माधव वर्मा (सेजेस मोहगांव बेमेतरा) तृतीय स्थान पर रहे। अन्य विधा में मधु यादव (सेजेस हिन्दी बोडला) प्रथम, विजेश कुमार (स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.वि. कवर्धा) द्वितीय और खिलेश्वर यादव (सेजेस हिन्दी बोडला) तृतीय स्थान पर रहे।यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी वर्मा एवं निर्णायक मण्डल के सदस्य ओ.पी. गुप्ता, सरिता चंद्रवंशी, लक्ष्मी चंद्रवंशी, विवेक श्रीवास्तव, अंजली तिवारी, तुषार सिंह, पार्वती शर्मा, रामशरण जायसवाल एवं रवि वर्मा ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
				


