छत्तीसगढ़

पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दो दिवसी व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दो दिवसी व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

कवर्धा, 27 अक्टूबर 2025
पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में, कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, पुलिस विभाग जिला कबीरधाम द्वारा दो दिवसीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

यह प्रतियोगिता दिनांक 26 से 27 अक्टूबर 2025 तक कवर्धा पुराना पुलिस लाइन स्थित व्हॉलीबॉल मैदान में आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वीर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान शहीदों के पराक्रम, त्याग और समर्पण को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरित होकर, खेल भावना और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में यह आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया —
कवर्धा, नवापारा, रेतापारा, सिटी क्लब कवर्धा, कवर्धा पुलिस टीम, लोहझरी, केंद्रीय विद्यालय कवर्धा एवं कवर्धा बी टीम।

दो दिनों तक चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता।

समापन अवसर पर विजेता टीमों को पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए —

प्रथम स्थान: सिटी क्लब कवर्धा

द्वितीय स्थान: पुलिस टीम कवर्धा

तृतीय स्थान: नवापारा

बालिका वर्ग में
प्रथम: कॉलेज टीम
द्वितीय: स्कूल टीम

सांत्वाना पुरस्कार : रैतापारा, भरेली, लोहझरी, सिटी क्लब बी कवर्धा, केंद्रीय विद्यालय कवर्धा

इस अवसर पर पुलिस कप्तान के द्वारा कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल पुलिस बल की शारीरिक दक्षता और मानसिक स्फूर्ति को बढ़ाती हैं, बल्कि पुलिस और नागरिकों के बीच सद्भाव, एकता और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी, श्री कृष्णकुमार चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, निरीक्षक महेश प्रधान, उमाशंकर राठौर, उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी एवं अधिक संख्या में खिलाड़ी तथा शहरवासी/ आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button