छत्तीसगढ़

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की शिष्टाचार भेंट

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की शिष्टाचार भेंट

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 11 सितंबर 2025 — केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री, तोखन साहू ने आज पटना स्थित राजभवन में बिहार के माननीय राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान, दोनों के बीच बिहार में चल रही विभिन्न शहरी विकास योजनाओं, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, अमृत 2.0 और स्मार्ट सिटी मिशन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।

श्री साहू ने बिहार के शहरी विकास में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार राज्य के शहरों को स्मार्ट, समावेशी और नागरिक-केंद्रित बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।

अपनी पटना यात्रा के दौरान, श्री साहू ने आध्यात्मिक स्थलों का भी दौरा किया। उन्होंने ऐतिहासिक शक्तिपीठ श्री बड़ी पटन देवी मंदिर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद, उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेककर देशवासियों की खुशहाली, एकता और समृद्धि की कामना की।

Related Articles

Back to top button