छत्तीसगढ़
दक्षिण मध्य रेल्वे के विजयवाड़ा रेल मण्डल के अंतर्गत चिन्ना गंजम स्टेशन पर बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा”

“दक्षिण मध्य रेल्वे के विजयवाड़ा रेल मण्डल के अंतर्गत चिन्ना गंजम स्टेशन पर बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा”
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट I रेल प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा और उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुये यह निर्णय लिया गया है । इस ठहराव से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी । दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा रेल मण्डल के अंतर्गत चिन्ना गंजम (CJM) स्टेशन में ट्रेन संख्या 17481बिलासपुर–तिरुपति एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव जारी रखने का निर्णय लिया गया है । यह ठहराव दिनांक 5 फरवरी 2026 से लागू होगी I