राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और कैम्पस एम्बेसडर होंगे सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और कैम्पस एम्बेसडर होंगे सम्मानित
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। मुंगेली जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे डाॅ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कांता मार्टिन होगी। इस समारोह के लिए नियुक्त सभी प्राध्यापक नोडल अधिकारी, कैम्पस एम्बेसडर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही युवा एवं नये मतदाताओं को भी सम्मानित किया जायेगा और उन्हे मतदाता फोटो परिचय पत्र प्रदान किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 27 मुंगेली में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक बीएलओ को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार उत्कृष्ट प्राध्यापक नोडल अधिकारी को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं युवा मतदाताओं को उपस्थित होने का आग्रह किया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100