वीरेंद्र नगर राजस्व सर्कल में 80 प्रतिशत नागरिकों के बने आयुष्मान कार्डराजस्व समाधान शिविर में मिल रही है योजनाओं की समग्र सौगात

वीरेंद्र नगर राजस्व सर्कल में 80 प्रतिशत नागरिकों के बने आयुष्मान कार्ड
राजस्व समाधान शिविर में मिल रही है योजनाओं की समग्र सौगात
कवर्धा, 4 अगस्त 2025। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बीरेंद्र नगर में आज सोमवार को राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को एक ही स्थान पर राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन, मछली पालन, बैंकिंग और अन्य विभागीय सेवाएं एवं जानकारियां प्रदान की गईं। शिविर में 80 प्रतिशत से अधिक नागरिकों के आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा स्वयं शिविर में उपस्थित रहे और ग्रामीणों, किसानों व महिलाओं से सीधा संवाद कर इस अभिनव पहल की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की मंशा के अनुरूप इस शिविर श्रृंखला की शुरुआत की गई है, ताकि गांव-गांव तक त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी राजस्व सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
कलेक्टर ने बताया कि कबीरधाम प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां एक साथ सभी 24 राजस्व निरीक्षक सर्किलों में 23 जुलाई से 29 अगस्त 2025 तक विशेष राजस्व समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को नामांतरण, सीमांकन, खाता विभाजन, अशुद्धलेख सुधार, नक्शा बटांकन, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं उनके गांव में ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविर में अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, जनपद सीईओ श्री शिव साहू, सहित अन्य संबंधित विभाग के अमले उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि राजस्व सेवाओं के साथ-साथ शिविरों में आधार कार्ड निर्माण, बैंक खाता खुलवाने, स्वास्थ्य परीक्षण, एग्रीस्टैक में किसानों का पंजीयन जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाना भी शिविर का एक प्रमुख उद्देश्य है।
शिविर की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है, जिससे अधिकतम नागरिक इसका लाभ ले सकें। यह पहल न केवल शासन की योजनाओं को सीधा जनता तक पहुँचा रही है, बल्कि ग्रामीणों के समय और संसाधनों की भी बचत कर रही है।
शिविर के दौरान कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि हर जरूरतमंद को लाभ मिले। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व अमला अनिवार्य रूप से सभी शिविरों में समय पर उपस्थित रहे।
आगामी शिविरों की जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि जिले में 5 अगस्त को ठाठापुर, 6 को बाजार चारभांठा, 7 को समनापुर, 8 को पिपरिया, 11 को नेवारी, 12 को मरका, 13 को दशरंगपुर, 18 को छिरहा, 19 को कुंडा, 20 को दामापुर, 21 को मोहगांव, 22 को कुकदूर, 25 को कोदवागोड़ान, 27 को पंडरिया, 28 को बाद्यामुड़ा और 29 अगस्त को रमतला में शिविर आयोजित होंगे।