बड़ी कोनी क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले के ऊपर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

बड़ी कोनी क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले के ऊपर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। ♦️ गिरफ्तार आरोपीगणों से चाकू, डंडा, हॉकी का बल्ला, और बेल्ट को किया गया जप्त।
♦️ कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपीगण को किया गिरफ्तार
♦️ घटना में दो नाबालिक भी शामिल
नाम आरोपी
1 – अनुराग यादव पिता पप्पू यादव उम्र 19 साल
2 – संजय बघेल पिता किशन बघेल उम्र 20 साल दोनों निवासी बड़ी कोनी नाका, थाना
कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं
3- दो विधि से संघर्षरत अपचारी बालक
थाना प्रभारी राहुल तिवारी के नेतृत्व पर तत्काल आरोपी गणों को पकड़ने हेतु टीम रवाना किया गया जो दो आरोपियों एवं दो विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लेकर आए आरोपी गणों के निशान देही पर एक डंडा, हॉकी, एक नग चाकू जप्त किया गया एवं आरोपी गणों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपीगण
1 – अनुराग यादव पिता पप्पू यादव उम्र 19 साल
2 – संजय बघेल पिता किशन बघेल उम्र 20 साल
दोनों निवासी बड़ी कोनी नाका, थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं दो विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 31/07/25 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।




