छत्तीसगढ़
बोरवेल्स गाड़ी गिरी तीन व्यक्ति मौके पर मौत

कवर्धा :- थाना कुकदूर के आगरपानी चाँटा में 40 फीट गहरी खाई में बोरवेल्स गाड़ी गिर जाने के कारण तीन व्यक्ति मौके पर मौत हो गया था 6 लोग गंभीर रूप से घायल थे जिसमे दो व्यक्ति गाड़ी में दबे हुए थे जिसे डायल 112 व उपस्थित लोगों की कड़ी मेहनत से निकाल कर उपस्थित एंबुलेंस वह 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर ईलाज के लिए लाया गया।