ग्राम आलमेर के नन्हे बच्चो को मिला आंगनबाड़ी, कलेक्टर ने वृद्धा राघो बाई ने फीता काटवाया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोण्डागांव । दिनांक 12 जनवरी को विकासखण्ड फरसगांव के सुदूर ग्राम आलमेर के पत्थरी पारा के नन्हे बच्चो की खुशी का ठिकाना नही था। जब उन्हे नये आंगनबाड़ी की सौगात मिली। ज्ञात हो कि एक नये आंगनबाड़ी भवन की मांग स्थानीय ग्राम वासी कर रहे थे जिसके लिए कलेक्टर ने उन्हे नये भवन के निर्माण का आश्वासन दिया था। इस क्रम मे जिला कलेक्टर ने ग्राम की 75 वर्षीय एक वृद्धा राघोबाई के हाथो नये भवन का फीता कटवाकर भवन का लोर्कापण करवाया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणो से आग्रह किया वे अपने नौनिहालो को आंगनबाड़ी केन्द्र अवश्य भेजे। आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चो के भविष्य की बुनियाद को मजबूती देता है फिर वो चाहे पौष्टिक आहार की बात हो या फिर प्राथमिक शिक्षा की उन्होने कहा कि सभी जानते है कि आंगनबाड़ी मे मिलने वाला गर्म पौष्टिक आहार नन्हे बच्चो को कुपोषण से बचाता है। अगर बच्चो को शुरूवात से ही सही खानपान दिया जाये तो बच्चे का पूरा जीवन सुखमय होता है। दैनिक दिनचर्या, पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद या अन्य गतिविधियो मे स्वस्थ बच्चे ही आगे रहते है। बच्चो को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र मे गांव के बड़े बुजूर्ग बड़ी भूमिका अदा कर सकते है। उनके द्वारा गांव के हर पालक को अपने बच्चो को आंगनबाड़ी भेजने के लिए समझाईश दी जा सकती है। ज्ञातव्य है कि उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र मे 22 बच्चे है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया था कि कुछ पालक अपने बच्चो को आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से नही भेजते।
इस दौरान नन्हे बच्चो ने कलेक्टर के समक्ष राष्ट्रगीत, बालगीत, पहाड़ा इत्यादि सुनाकर उनकी शाबासी पाई। इसके साथ ही ग्राम भोंगापाल मे भी लगभग 14 लाख रू0 लागत के नये पंचायत भवन का लोर्कापर्ण भी किया गया। पूर्व वर्षो मे गांव के पुराने पंचायत भवन को अतिवादियो ने धवस्त कर दिया गया था। अतः ग्रामवासियो द्वारा कलेक्टर के समक्ष नये पंचायत भवन की मांग की गई थी। मौके पर ग्रामीणो ने विगत दिवस सम्पन्न हुए राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के भव्य आयोजन करवाने के लिए कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे भोंगापाल के विकास के लिए जिला प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.आर.सोरी, रा.शि.मि. समन्वयक परमजीत संघे, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल आर.के.जैन, ग्राम सरपंच रामसाय नाग, रामलाल कोर्राम एंव ग्रामवासी उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008