छत्तीसगढ़

आज दिनांक 02.07.2025 को प्रातः सत्यम चौक के पास रोड के डिवाइडर में एक अज्ञात पुरुष व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया।सिविल लाइन थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई।

थाना – सिविल लाइन, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
दिनांक – 02 जुलाई 2025

आज दिनांक 02.07.2025 को प्रातः सत्यम चौक के पास रोड के डिवाइडर में एक अज्ञात पुरुष व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया।
सिविल लाइन थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई।

मृतक की जेब से प्राप्त आधार कार्ड एवं प्रारंभिक जांच के आधार पर उसकी पहचान दुर्गेश दास, पिता – विशाल दास, उम्र – लगभग 40 वर्ष, निवासी – पद्मनाभपुर, दुर्ग (छ.ग.) के रूप में की गई है।
परिजनों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया, जिनसे मृतक के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई।

परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक पूर्व में बिलासपुर के सत्यम चौक क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्यरत था तथा उसे टी.बी. एवं लीवर संबंधी गंभीर बीमारी थी।

मृतक पिछली रात डिवाइडर पर शर्ट निकालकर बैठा था, जिसे गश्त कर रही पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई थी। पूछने पर उसने बताया कि वह मच्छर भगाने के लिए शर्ट का उपयोग कर रहा है। पुलिस द्वारा उसे घर जाने की समझाइश दी गई थी, जिस पर वह वहां से चला गया, किंतु कुछ समय पश्चात पुनः उसी स्थान पर लौट आया।

मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृत्यु के कारणों की पुष्टि हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button