Jio Finance Share Price: रफ्तार पकड़ रहा जियो फाइनेंस, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो नहीं तो पछताओगे – NSE: JIOFIN, BSE: 543322


Jio Finance Share Price: मंगलवार, 20 मई 2025 को ग्लोबल बाजार के मिले-जुले रूझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06% गिरकर 81,186.44 पर खुला, वहीं एनएसई निफ्टी 261.55 अंक यानी 1.05% फिसलकर 24,683.90 पर आ गया। जिसका असर जियो फाइनेंशियल लिमिटेड के शेयर पर भी पड़ा।
जियो फाइनेंशियल के शेयर में गिरावट
आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। यह शेयर दोपहर करीब 2:17 बजे -1.19% गिरावट के साथ 273.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का शेयर आज 277.10 रुपये पर ओपन हुआ था और दिन में 278 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंचा। जबकि इसका लो लेवल 272.50 रुपये रहा।

52 हफ्ते की रेंज और मार्केट कैप
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 376 रुपये और न्यूनतम स्तर 198.65 रुपये है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1,74,175 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है, लेकिन इसके फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट अंशुल जैन का मानना है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आने वाले समय में उछाल आ सकती है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 298 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा स्तर से इसमें करीब 8.84% की तेजी की संभावना जताई है। उन्होंने निवेशकों को इस शेयर को ‘BUY’ करने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


