Surajpur News: तेज आंधी के चलते उड़ा सुशासन तिहार का टेंट, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े होने वाली थी शामिल, टला बड़ा हादसा

सूरजपुर: Surajpur News जिले के खोड इलाके में आयोजित होने वाले सुशासन तिहार कार्यक्रम में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कार्यक्रम स्थल पर तेज आंधी और बारिश के चलते टेंट उड़ गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
Surajpur News कार्यक्रम से कुछ देर पहले मौसम ने करवट ली और अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया टेंट उखड़कर उड़ गया। कार्यक्रम में राज्य की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के शामिल होने वाली थी, लेकिन मौसम के कारण उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज अलग बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हर दूसरे दिन तेज आंधी और बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, तो कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।