Storm In Noida: धूल भरी आंधी ने मचाई तबाही, तूफान में ताश के पत्तों की तरह उड़ी दुकान, खौफनाक वीडियो आया सामने

नोएडा। Storm In Noida: इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं तेज धूप तो कहीं रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी तूफान का असर देखने को मिला। एक ओर जहां हल्की बारिश ने जहां पर लोगों को सुकून दिया वहीं अब धूल भरी आंधी से तबाही का मंजर नजर आया। इस तेज आंधी तूफान से नोएडा की कई सोसाइटियों में काफी नुकसान हुआ है। इस बीच तेज आंधी तूफान का भयानक वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि, वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि, कैसे एक दुकान ताश के पत्तों की तरह जबरदस्त आंधी में उड़ गई। घटना के बाद स्टोर का सारा सामान तितर-बितर हो गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जेपी अमन सोसाइटी के लोगों ने अपने मोबाइल से यह वीडियो रिकॉर्ड किया है।
Storm In Noida: इस आंधी के कारण कई कार डैमेज हुए और कई घरों की खिड़कियां नीचे गिर गईं। वहीं कई लोगों के घर के गेट और खिड़कियां निकल कर नीचे गिर गई तो कई लोगों की एसी यूनिट भी नीचे गिर गई तो कहीं पर बिजली के खंभे भी गिर गए। इस दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगहों की बिजली गुल हो गई।
तेज आंधी तूफान ने बरपाया कहर – ग्रेटर नोएडा में ताश के पत्तों की तरह उड़ गई दुकान, वीडियो जेपी अमन सोसायटी के बाहर बने सफल स्टोर की छत कागज की तरह उड़ गई, जिसका वीडियो कैमरे में हुआ कैद, देखें…#GreaterNoida | #JPAmanSociety | #viralvideo | #LatestNews pic.twitter.com/CnLj5lP8l8
— IBC24 News (@IBC24News) May 18, 2025