Bhool Chuk Maaf: अब ओटीटी पर भी रिलीज नहीं होगी राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’, मुसीबत में आए मेकर्स! जानें वजह

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को मानो नजर लग गई हो। पहले खबर आई थी की फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म की थिएटर रिलीज कैंसिल कर ओटीटी में 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला लिया, तो वहीं अब खबर सामने आई है कि फिल्म ‘भूल चूक माफ’ OTT पर भी रिलीज नहीं हो पाएगी। इस अचानक बदलाव ने अब दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस ‘मैडॉक फिल्म्स’ को कानूनी परेशानी में डाल दिया है।
Read More: Girl Viral Video: रील बनाने के चक्कर में लड़की ने पार की हद, वायरल वीडियो देख आपको भी नहीं होगा यकीन
‘भूल चूक माफ’ को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा फैसला सामने आया है। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि, यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज नहीं हो सकती। कोर्ट में पीवीआर आईनॉक्स की तरफ से मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता ने जानकारी दी कि मैडॉक फिल्म्स ने 6 मई को PVR Inox के साथ एक एग्रीमेंट किया था। फिल्म के प्रमोशन में काफी खर्च किया है। उन्होंने स्क्रीन रिजर्व कर रखी थीं और देशभर से हजारों टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। एग्रीमेंट में यह भी लिखा गया था कि यह फिल्म थिएटर रिलीज के बाद कम से कम 8 हफ्ते तक OTT पर फिल्म रिलीज नहीं की जा सकती।
Read More: Neha Malik Hot Pic: पेरिस में छुट्टियां मना रही नेहा मलिक, मां संग शेयर की तस्वीर, कैप्शन ने जीता फैंस का दिल
इधर, मैडॉक फिल्म्स ने अपने इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। उनके वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा फिल्म की थिएटर रिलीज अब संभव नहीं है। मौजूदा हालात को देखते हुए फिल्म को OTT पर रिलीज करना ज्यादा सुरक्षित और फायदेमंद होगा। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने माना कि मैडॉक फिल्म्स ने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि, फिल्म को 8 हफ्ते की होल्डबैक अवधि पूरी होने तक किसी भी प्लेटफॉर्म, खासकर OTT पर रिलीज नहीं किया जा सकता। यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक केस की पूरी सुनवाई नहीं हो जाती। वहीं, इस मामले की अगली सुनवाई अब 16 जून 2025 को होगी।