छत्तीसगढ़ की सीमा धवईपानी में खाद्य विभाग ने अवैध रूप से धान परिवहन करते ट्रक पर करवाई की

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ चिल्फीघाटी- शनिवार को छत्तीसगढ़ की सीमा धवईपानी में खाद्य विभाग ने अवैध रूप से धान परिवहन करते ट्रक पर करवाई की है। धान से भरे ट्रक को चिल्फी थाने में खड़ा कर कस्टम मिलिंग आदेशानुसार 2016 के उल्लंघन में कार्रवाई की जा रही है। चिल्फी एएसआई पंचराम वर्मा ने बताया की बोड़ला एसडीएम के मार्गदर्शन में अन्य राज्यों का धान छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध को लेकर कोटवारों की ड्यूटी भी अवैध धान परिवहन पर रोक के लिए लगाई है। शुक्रवार को शाम ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमडी 9036 जो की मध्यप्रदेश के दमोह जिले से साईं हनुमंत इंडट्रीज पारागांव नवापारा रायपुर छत्तीसगढ़ जा रहा था। जिसमे 280 बोरी लगभग 32 टन धान अवैध तरीके से भरा था। जिसे खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी ने करवाई की। कार्रवाई के बाद उक्त वाहन को चिल्फी थाने में खडा किया गया है। इसके पहले भी चिल्फी थाने में चेकिंग के दौरान व छत्तीसगढ़ सीमा में कोटवारों ने देवकली झारिया व राकेश मानिकपुरी ने लगभग 1500 बोरी कुल 63 टन धान को पकड़ा था। इसमें दो ट्रक व एक पिकप पर करवाई की गई थी। शनिवार को भी एक ट्रक पर अवैध रूप से धान परिवहन करते करवाई की गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117