छत्तीसगढ़
मुस्लिम महापौर एजाज ढेबर ने 21 ब्राह्मणों के शंखनाद के बीच ली शपथ; कहा- सभी को साथ लेकर करेंगे विकास
रायपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नए मेयर एजाज ढेबर ने शुक्रवार को पद की शपथ ली। खास बात यह रही कि 21 ब्राह्मणाें के शंखनाद के बाद नए महापौर को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद मेयर एजाज ढेबर ने शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से 500 करोड़ रुपए मांग लिए। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर में जीते लोगों की ज़िम्मेदारी बड़ी है, यह राजधानी है। यहीं, राजधानी से मानसिकता बनती है कि प्रदेश कैसा है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।
जानिए एजाज ढेबर को
- रायपुर के मौलाना अब्दुल राउफ वार्ड से कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर 2 बार से लगातार पार्षद हैं। पूववर्ती भाजपा सरकार के दौरान पार्षद ढेबर को बेहतर कार्य करने के लिए इस वार्ड को स्वच्छ आधुनिक वार्ड का एवार्ड भी दिया गया था। 2010 में कांग्रेस नेता एजाज ढेबर पर मारपीट और बलवा का केस दर्ज हुआ था। उस समय कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। इसके अलावा शहर के अलग-अलग थानों में 8 केस दर्ज हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100