Uncategorized

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट! भीषण गर्मी के बीच बारिश-ओले-आंधी ने मचाई हलचल, इन जिलों में अलर्ट जारी

CG Weather Update Today | Image Source | IBC24

रायपुर: CG Weather Update Today: प्रदेश में 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुकी भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को आखिरकार मौसम ने राहत दी है। बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर समेत कोरबा, कवर्धा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और अन्य क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया है।

Read More: TIT College Rape Scandal Update: छात्राओं से रूम में रेप! कमरों में छुपे कैमरों से बनाते थे वीडियो… फरहान-साहिल के मोबाइल में घिनौनी करतूतों का भरमार, पुलिस के उड़े होश

ओलावृष्टि और आंधी ने बदला मौसम का रुख

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया। पेंड्रारोड, अंबिकापुर और बिलासपुर जैसे इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई जिलों में ओले गिरने और तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।

Read More: Balochistan Tanker Blast: बलूचिस्तान में तेल टैंकर में भीषण विस्फोट, 40 से ज्यादा लोग झुलसे, हेलिकॉप्टर से घायलों को क्वेटा रेफर

आज और कल भी बरसात और आंधी की संभावना

CG Weather Update Today: मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 29 अप्रैल को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना है। बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Read More: Pakistan Citizens Leave India: डेडलाइन ख़त्म! पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने की आखिरी तारीख आज, मेडिकल वीजाधारकों पर भी कार्रवाई तय

तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि संभावित

CG Weather Update Today: हालांकि राहत के इस दौर के बाद अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना जताई गई है। यानी यह ठंडक ज्यादा लंबे समय तक टिकेगी नहीं। रायपुर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Related Articles

Back to top button