Uncategorized

Tuesday Ka Rashifal: मिथुन समेत इन राशि के जातकों का बदलने वाला है भाग्य, हनुमान जी की कृपा से शुरू होगा शुभ समय

Tuesday Ka Rashifal/ Image Credit: IBC24 Customize

रायपुर: Tuesday Ka Rashifal: भारतीय वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में 12 राशियों के बारे में बताया गया है। सभी राशियों का गुरु एक गृह होता है और ग्रह नक्षत्रों की चाल से ही राशिफल का आंकलन किया जाता है। 29 अप्रैल यानी आज मंगलवार है और मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि, हनुमान जी की पूजा करने से सभी रुके हुए काम पूरे होते हैं। ज्योतिष गणनाओं की मानें तो 29 अप्रैल मंगलवार का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा।

यह भी पढ़ें: Balochistan Tanker Blast: बलूचिस्तान में तेल टैंकर में भीषण विस्फोट, 40 से ज्यादा लोग झुलसे, हेलिकॉफ्टर से घालयों को क्वेटा रेफर

इन राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मंगलवार के दिन शुभ रहेगा। मेष राशि के जातकों के मन में कोई कार्य योजना बन सकती है, जिसके लिए आपका प्रयास सफल रहेगा। मेष राशि के जातकों का स्वास्थ्य आज थोड़ा खराब रह सकता है। व्यापार-व्यवसाय में किसी को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें। ऐसा इसलिए क्योंकि नुकसान होने की संभावना है।

वृषभ राशि

आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। अगर आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो वाहन संभल कर चलाए, नहीं तो कोई हादसा हो सकता है। वहीं वृषभ राशि के जातकों को व्यापार-व्यवसाय में कोई नया बड़ा काम मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: 29 April 2025 Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ और कौन रहे सतर्क? जानिए अपनी राशि का हाल

मिथुन राशि

Tuesday Ka Rashifal: मिथुन राशि के जातकों के लिए भी आज का दिन थोड़ा मुश्किलों से भरा रहेगा। घरेलू विवाद के चलते मिथुन राशि के जातकों का मूड ख़राब हो सकता है। गुस्से ोे जल्दबाजी में कोई भी बड़ा फैसला ना ले। ऐसा इसलिए क्योंकि बाद में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कार्यक्षेत्र में सहयोगी वर्ग का विरोध देखने को मिलेगा। कोई नया, मकान और वाहन खरीदने की मन में योजना बन सकती है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कर्क राशि के जातकों के सभी काम आज पूरे होंगे। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात के लाभ बन रहे हैं, जिससे जातकों को व्यापार व्यवसाय क्षेत्र में बड़ा लाभ होने वाला है। आज आप कोई नई डील कर सकते हैं। रिवार के साथ कोई बड़ा डिसीजन अपने और बच्चों के हित में ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Pakistan Citizens Leave India: डेडलाइन ख़त्म! पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने की आखिरी तारीख आज, मेडिकल वीजाधारकों पर भी कार्रवाई तय

सिंह राशि

Tuesday Ka Rashifal:आज आप वाणी पर संयम रखें। किसी भी प्रकार के विवाद में न फंसे। नहीं तो आपको अपमानित होना पड़ सकता है। परिवार में मतभेद हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में रुका हुआ धन न मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आज आपके हाथ से कोई बड़ी डील निकल सकती है।

Related Articles

Back to top button