Anti Naxal Operation: बीजापुर में बड़ा ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जवानों ने कब्जा किया नक्सलियों का सबसे बड़ा गुफा, देखिए वीडियो

बीजापुर: Anti Naxal Operation छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना के सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने एक बड़ा ऑपरेशन जारी किया है, जो पिछले 5 दिनों से कर्रेगुट्टा में चल रहा है। हाल ही में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
Anti Naxal Operation भीषण गर्मी और 45 डिग्री तापमान के बीच 5 दिनों के कड़ी मशक्कत के बाद आखिर जवान नक्सलियों के एक ठिकाने तक पहुंचने में कामयाब हुए। बताया जा रहा है कि नक्सली इस गुफे को अपना आधार स्थल के तौर पर इस्तेमाल करते थे। अब सुरक्षाबलों ने इस गुफा को कब्जे में ले लिया है और ऑपरेशन में तेजी लाते हुए नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पर ऐसा लग रहा है कि, जवानों के वहां पहुंचने से पहले ही नक्सलियों ने अपना ठिकाना बदल दिया था। क्योंकि यहां नक्सलियों की मौजूदगी के निशान तो मिले हैं।
बताया जा रहा है कि, इस गुफा में आराम से एक हजार से अधिक लोग कई दिनों तक पनाह ले सकते हैं। गुफा के अंदर पानी से लेकर आराम करने लायक भी सुविधा मौजूद है। गुफा के अंदर ही एक बहुत बड़ा मैदान भी मौजूद है। ऑपरेशन के दौरान जवानों द्वारा बरामद नक्सलियों की इस गुफा की तस्वीरें और वीडियो IBC 24 को मिली है। गुफा का एक के बाद अभी भी कर्रेगुट्टा और दुर्गमराज गुट्टा मे नक्सल ऑपरेशन जारी है उसके बाद ही पता चल पायेगा की सुरक्षा बलों को कितनी सफलता मिल पायेगी।
बीजापुर में बड़ा ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जवानों ने कब्जा किया नक्सलियों का सबसे बड़ा गुफा, देखें वीडियो… #Bijapur #CGNews #LatestNews #Chhattisgarh #naxal @DistrictBijapur pic.twitter.com/xdywp1FJfr
— IBC24 News (@IBC24News) April 26, 2025