Uncategorized

Delhi Metro Viral Video: मेट्रो बना नाइट क्लब! लेडीज कोच में सवार लड़कियों ने ‘हनी सिंह’ के गाने पर जमाई ऐसी महफिल, देखें वीडियो

Delhi Metro Viral Video/ Image Credit: @veejuparmar

Delhi Metro Viral Video: देश की राजधानी में चलने वाली दिल्ली मेट्रो कई वजहों से मशहूर है, लेकिन जिस वजह से वह आए दिन सुर्खियों में रहती है, वह है उसमें चढ़ने वाले पैसेंजर्स। जी हां, सोशल मीडिया पर आपने देखना होगा की मेट्रो  के अंदर कोई डांस तो कोई अजीबोगरीब हरकत करते नजर आया है। इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें ढेर सारी लड़कियां दिल्ली मेट्रो के अंदर एक साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।

Read More: OnePlus 13T Price: खत्म हुआ इंतजार.. वनप्लस ने लॉन्च किया मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन, प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा क्वालिटी उड़ा देगी होश 

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि, ये फीमेल कोच हो सकता है जिसमें सभी लड़कियां एक साथ हनी सिंह के एक गाने ‘लव डोज’ पर गा रही हैं और साथ में इस गाने पर डांस भी कर रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि, मेट्रो कोच में बैठीं अधिकतर लड़कियां ये गाना गा रही हैं और झूम रही हैं। ऐसा लग रहा है, मानो ये मेट्रो का कोच नहीं, जैसे कोई नाइट क्लब है। वहीं, ये वीडियो भी अब तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read More: Mukesh Ambani on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में घायलों की मदद करने आगे आए मुकेश अंबानी, इस अस्पताल में मुफ्त इलाज करने की कही बात 

Delhi Metro Viral Video: इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये वीडियो कब का है। खबर लिखते समय तक इस वीडियो पर 701.4K व्यूज आ चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button