Uncategorized

PBKS vs RCB IPL 2025 Match Update: फिर आमने-सामने होगी पंजाब और बेंगलुरु की टीम, पिछले मैच का बदला लेना चाहेगी RCB

PBKS vs RCB IPL 2025 Match Update/ Image Credit : RCB-PBKS X Handle

नई दिल्ली: PBKS vs RCB IPL 2025 Match Update: IPL 2025 में रविवार यानी आज डबल हैडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकबला IPL इतिहास की दो सबसे सफल टीम यानी की मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब और बेंगलुरु के बीच 37वां मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से चंडीगढ़, मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 मिकाबलों में जीत दर्ज की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 7 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा तीन मैच हारे हैं।

यह भी पढ़ें: Anupama Written Update 20 April 2025: कोठरियों पर फूटेगा प्रेम का गुस्सा, आर्यन से मिलने जाएगी माही, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा भरपूर ड्रामा 

पंजाब ने बेंगलुरु को चटाई थी धूल

PBKS vs RCB IPL 2025 Match Update: बता दें की दोनों टीमों अपने पिछले मैच में एक-दूसरे भिड़े थे। जिसमें पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में आज फिर दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभालेंगे और पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, आज दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Sex Room in Jail: जेल में कैदियों को मिली सेक्स करने अनुमति, बनाया जाएगा सेक्स रूम, कोर्ट ने ​फैसले पर लगाई मुहर

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन। हरनूर सिंह, मुशीर खान, पाइला अविनाशरॉयल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंग

Related Articles

Back to top button