मोपका चौक का होगा कायाकल्प, हटाया गया अतिक्रमण।चौक को व्यवस्थित और सुंदर बनाया जाएगा, गार्डन का भी होगा निर्माण।

मोपका चौक का होगा कायाकल्प, हटाया गया अतिक्रमण।
चौक को व्यवस्थित और सुंदर बनाया जाएगा, गार्डन का भी होगा निर्माण।
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने की थी घोषणा,1 करोड़ स्वीकृत, नए क्षेत्रों में विकास कार्य लगातार जारी
अतिक्रमण हटने से ट्रैफिक स्मूथ होगा
बिलासपुर- बिलासपुर के एक छोर के प्रवेश द्वार मोपका चौक व्यवस्थित और नए स्वरूप में नज़र आने वाला है। जल्द ही मोपका चौक का कायाकल्प और गार्डन का निर्माण किया जाएगा। लगभग 6 माह पहले स्थानीय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद मोपका चौक सौंदर्यीकरण के लिए अधोसंरचना मद से 1 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। चौक को व्यवस्थित करने के पूर्व चौक और आसपास सड़क के किनारे अस्थायी अतिक्रमण को आज नगर निगम की टीम ने हटाया, जिसके बाद चौक और मार्ग चौड़ा हो गया है। मोपका चौक और उसके तीनों दिशाओं के मार्ग पर अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था, जिससे ट्रैफिक जाम,पार्किंग समस्या और दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। अतिक्रमण को स्वयं से हटाने नगर निगम ने पूर्व में सभी कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलने के बाद भी कब्जाधारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया,जिसके बाद आज अतिक्रमण विभाग और जोन 7 की टीम ने सभी अतिक्रमण को हटाया।अतिक्रमणकारियों द्वारा टेंट, दुकानों के बाहर शेड और चबुतरा और अन्य प्रकार से अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण हटने के बाद अब चौक व्यवस्थित होगा साथ ही ट्रैफिक स्मूथ और दुर्घटना का खतरा कम होगा।


