छत्तीसगढ़

बाजार चारभाठा में सांसद श्री संतोष पांडे ने किया आवास योजना का सर्वे, सूरजपुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने की योजना की मॉनिटरिंग

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ‘मोर दुआर साय सरकार’ अभियान के तहत हितग्राहियों का हो रहा सर्वे

बाजार चारभाठा में सांसद श्री संतोष पांडे ने किया आवास योजना का सर्वे, सूरजपुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने की योजना की मॉनिटरिंग

आवास योजना सर्वे में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी कवर्धा, 18 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से 'मोर दुआर साय सरकार' महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बाजार चारभाठा में सांसद श्री संतोष पांडे द्वारा प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र हितग्राही मंजू विश्वकर्मा एवं सीताबाई का सर्वे मोबाइल ऐप के माध्यम से किया गया।संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ‘मोर दुआर साय सरकार’ महाअभियान का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि मोबाइल ऐप के माध्यम से पारदर्शी तरीके से सर्वे किया जा रहा है, जिससे किसी भी पात्र हितग्राही को योजना से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और 30 अप्रैल तक अपना सर्वे जरूर कराएं। इसी के तहत सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत सूरजपुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने क्षेत्र के नागरिकों को योजना की जानकारी दी एवं पात्र हितग्राहियों का आवास प्लस 2.0 ऐप के माध्यम से सर्वे कराया। उन्होंने पुनऊ राम साहू के घर जाकर सर्वे कार्य की निगरानी की और सर्वेयरों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रह जाए, क्योंकि सर्वे बार-बार नहीं होता। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि 30 अप्रैल तक चलने वाले इस सर्वे में सभी सक्रिय भागीदारी निभाएं। जो परिवार रोजगार के लिए बाहर हैं, वे भी समय निकालकर गांव लौटें और अपना सर्वे करवाएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। यह अभियान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीण अंचलों में आवासहीनों को पक्का मकान मिल सकेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रोशन दुबे, श्री नरेश साहू, श्री लालाराम साहू, जनपद सदस्य श्री सुदर्शन कुंभकार, श्री धर्मपाल कौशिक, विधायक प्रतिनिधि श्री भुखन साहू, श्री जलेश्वर वर्मा, सरपंच श्रीमती उर्मिला धनेश साहू, श्री पुरषोत्तम साहू, श्री खिलेश जंघेल, श्री राजेश साहू, बैतल साहू सचिव आवास मित्र एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button