छत्तीसगढ़
दिनदहाड़े वाहन ने खड़ी बाइक को ठोकर मारकर हुआ फरार घटना सीसीटीवी मै हुआ कैद

दिनदहाड़े वाहन ने खड़ी बाइक को ठोकर मारकर हुआ फरार घटना सीसीटीवी मै हुआ कैद
कवर्धा
घटना समय दोपहर 01बज के 05 मिनट दिनांक 15,04,2025 दिन मंगलवार कवर्धा, दर्रीपारा के मुख्य मार्ग पर एक वाहन क्रमांक सी, जी,03 ,5599 के द्वारा, चंद्रा टेलर के दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल क्रमांक सी, जी,06 d 0558 को ठोकर मार कर भाग खड़ा हुआ।
उपरोक्त घटनाक्रम सी, सी, कैमरा से निकलवाया गया, फुटेज से स्पष्ट दिखाई पड़ रहा हैं।
उपरोक्त वाहन स्वामी द्वारा क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को बनवा देने की बात बाइक स्वामी चंद्रा टेलर +91 73891 37901 के द्वारा कही जा रही है, अन्यथा बाइक स्वामी द्वारा कानूनी कार्यवाही करने की बात कही जा रही है ।