Bhopal Fire News: राजधानी में शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 15 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख

भोपाल: Bhopal Fire News: राजधानी भोपाल के तहसील हुजूर स्थित ग्राम खजूरी कला में रविवार को एक खेत में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में करीब 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
तेज हवा से भड़की आग, ग्रामीणों ने की आग बुझाने की कोशिश
Bhopal Fire News: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खेत के पास बिजली की लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी खेत में जा गिरी और सूखी फसल ने तुरंत आग पकड़ ली। ग्रामीणों ने जैसे ही आग देखी, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी पानी की बाल्टियाँ और ट्रैक्टरों से आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, पर फसल नहीं बच सकी
Bhopal Fire News: कई किलोमीटर तक फैले खेतों में आग को काबू में लाना आसान नहीं था, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आग 15 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी थी। घटना से गांव के किसानों में गहरा दुख और निराशा है। उनका कहना है कि यह वही फसल थी जिसे उन्होंने पूरे साल दिन-रात मेहनत करके तैयार किया था, लेकिन एक झटके में सबकुछ खत्म हो गया।