Uncategorized
GST Raid on Dry Fruit Shops: ड्रायफ्रूट व्यापारियों के ठिकानों पर GST की रेड, दस्तावेज, कंप्यूटर, सहित बिल वाउचर की कर रही जांच

GST Raid on Dry Fruit Shops: बिलासपुर। ड्रायफ्रूट व्यापारियों के ठिकानों पर GST विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बता दें कि, 2 व्यापारियों के दुकान और गोदामों में GST ने छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक, GST की टीम गोपालदास टोडरमल और पवन ड्रायफ्रूट पहुंची। फिलहाल, अधिकारी दस्तावेज, कंप्यूटर, सहित बिल वाउचर की जांच कर रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।