Bemetara Road Accident News: बेमेतरा में नहर में पलटी तेज रफ्तार कार.. 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, 11 लोग थे सवार

3 killed in car accident in Bemetara Chhattisgarh: बेमेतरा: बेमेतरा जिले में होली से ठीक पहले एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
यह दुर्घटना नेशनल हाइवे-30 पर उमरिया गांव के पास हुई, जब कार सवार 11 लोग होली का त्योहार मनाने के लिए मरका गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह नहर में जा पलटी। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
तीन मासूमों की मौत, बाकी घायल
3 killed in car accident in Bemetara Chhattisgarh: इस भीषण हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
होली की खुशियां बदली मातम में
इस हादसे की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया। होली का जश्न मनाने जा रहे परिवारों के लिए यह खुशी का सफर दर्दनाक अंत में बदल गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।