Uncategorized

Income Tax Raid In Sanjeevani Hospital: राजधानी के संजीवनी हॉस्पिटल में IT की रेड, खंगाले गए सभी दस्तावेज, मचा हड़कंप

Income Tax Raid In Sanjeevani Hospital/ Image Credit: IBC24

राजनंदगांव। Income Tax Raid In Sanjeevani Hospital:  राजनंदगांव शहर मे चिखली क्षेत्र में संचालित संजीवनी हॉस्पिटल में इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई है। आज दोपहर आयकर विभाग की टीम ने यहां दबिश देते हुए दस्तावेज की जांच में जुटी है। आयकर की टीम लगभग तीन गाड़ियों में यहां पहुंची है।

Read More: Illegal Liquor Seized: होली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब का जखीरा किया जब्त, 4 लाख रुपए आंकी गई कीमत

इधर आकर विभाग की टीम के द्वारा छापेमार कार्रवाई की सूचना से अन्य निजी अस्पतालों में भी हद कम बचा हुआ है। बहरहाल संजीवनी अस्पताल के भीतर टीम अपनी जांच करवाई कर रही है। वहीं इस छापेमार से शहर के अन्य अस्पतालों में भी हड़कंप मच गया। फिलहाल, संजीवनी हॉस्पिटल के भीतर आयकर अधिकारियों की जांच जारी है, और टीम अस्पताल के वित्तीय रिकॉर्ड व अन्य दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।

Read More: IRCTC Share Price: आखिर क्यों IRCTC के शेयर में आई बड़ी गिरावट? इतना पहुंचा शेयर का भाव, ये है वजह – NSE:IRCTC, BSE:540728

Income Tax Raid In Sanjeevani Hospital:  बता दें कि, आज आयकर विभाग की टीम के साथ ही ईडी की टीम ने कई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर दबिश दी तो इसके साथ ही शहर के कई स्थानों  पर छापेमार कार्रवाई की है।

 

Related Articles

Back to top button