#SarkarIBC24: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे पर सियासी घमासान, हिंदू वोटो के ध्रुवीकरण की कोशिश बता रही कांग्रेस

पटना: #SarkarIBC24, बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी हलचल तेज है.. एक तरफ बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे पर सियासी घमासान मचा है.. कांग्रेस इसे बीजेपी की हिंदू वोटो के ध्रुवीकरण की कोशिश के रूप में देख रही है… दूसरी तरफ RJD नेता तेजस्वी यादव एक साथ कई समीकरण साध रहे हैं.. देखिए ये रिपोर्ट
बिहार में यूं तो RJD-कांग्रेस गठबंधन ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं… CM फेस पर भी आधिकारिक मुहर लगना बाकी है.. लेकिन माना यही जा रहा है कि तेजस्वी यादव ही गठबंधन का चेहरा होगें.. यही वजह है कि तेजस्वी कई मोर्चों पर RJD को लीड करते नजर आ रहे हैं… तेजस्वी ने रविवार को एक तरफ जहां आरक्षण का मुद्दा उठाया.. वहीं लंबे समय में आंदोलन कर रहे BPSC छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी.. तेजस्वी यादव ने पटना के RJD कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.. बिहार में बढ़े हुए आरक्षण कोटे को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की..
read more: संविधान और संघीय गणराज्य की रक्षा करना साझा जिम्मेदारी है: प्रधानमंत्री ओली
#SarkarIBC24, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए X पर लिखा..
“हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को रोक देने से SC/ST और OBC अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है.. जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है… BPSC-𝐓𝐑𝐄-𝟑 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से हजारों अभ्यर्थियों को नौकरियों का नुकसान हुआ है”
तेजस्वी ने आरक्षण का मुद्दा छेड़ा तो बीजेपी और JDU भला कैसे शांत बैठती… बीजेपी ने तेजस्वी से पहले अपने परिवार में जारी आरक्षण खत्म करने की मांग की..
बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में RJD सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.. उसे सबसे ज्यादा 75 सीटे मिली थी… जबकि बीजेपी 74 और JDU 43 सीटे ही जीत सकी थी.. इसी के चलते 2025 में RJD का दावा मजबूत माना जा रहा है.. तेजस्वी यादव अभी से चुनाव में एक्टिव नजर आ रहे है… पिछली बार रही कमी की भरपाई के लिए सभी जरुरी समीकरण साधने की कोशिश कर रहे हैं…
ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24