मऊ और विशाखापट्टनम के मध्य एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन |दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों से मिलेगी इस ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा |

मऊ और विशाखापट्टनम के मध्य एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन |
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों से मिलेगी इस ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा |
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर :- 06 मार्च 2025/रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने तथा उन्हे सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मऊ और विशाखापट्टनम के मध्य एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है | ये गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों पर ठहरकर विशाखापट्टनम जाएगी।
गाड़ी संख्या 05064 मऊ-विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन 06 मार्च(गुरुवार) 2025 को मऊ से 18.20 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 07 मार्च 2025 को उमरिया स्टेशन आगमन 11.45 बजे, प्रस्थान 11.47 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 13.05 बजे प्रस्थान 13.10 बजे, अनूपपुर स्टेशन आगमन 13.55 बजे प्रस्थान 14.00 बजे, पेंड्रारोड स्टेशन आगमन 14.50 बजे, प्रस्थान 14.52 बजे, बिलासपुर स्टेशन आगमन 17.50 बजे, प्रस्थान 18.05 बजे, चांपा स्टेशन आगमन 18.50 बजे, प्रस्थान 18.52 बजे , रायगढ़ स्टेशन आगमन 19.55 बजे प्रस्थान 19.57 बजे होते हुये तीसरे दिन 08 मार्च 2025 को 12.15 बजे विशाखापटनम स्टेशन पहुंचेगी |
इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 सामान्य तथा 12 शयनयान कोच की सुविधा उपलब्ध है ।