Uncategorized

CG Crime News: पूर्व सांसद के नाती की हत्या की गुत्थी सुलझी, बलौदा बाजार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

cg crime news, image source: ibc24

बलौदा बाजार: cg crime news, बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुए भूत पूर्व सांसद स्व.भूपेन्द्र नाथ मिश्रा के नाती ज्ञानेश मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियो समेत हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

दरअसल, पूरा मामला कोतवाली थाने के परसा भदेर इलाके का था। जहां ज्ञानेश मिश्रा देर रात में अपने घर वापस जा रहा था, इसी बीच शहीद चौक के पास आरोपी साहिल गेंडरे और अमोन मारिश पीटर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच अनजान शख्स देखकर ज्ञानेश मिश्रा ने अपनी स्कूटी रोक कर आरोपियों से पूछताछ करनी शुरू की। जिसके कारण धीरे धीरे विवाद बढ़ने लगा, जिसके बाद पहले दोनों के बीच हाथपाई हुई, और फिर देखते ही देखते साहिल गेंडरे ने ज्ञानेश पर चाकू से ताबड़तोड़ 3 वार कर दिए।

read more: Husband Murdered Wife: पत्नी ने नहीं बनाया खाना तो आग बबूला हुआ पति, किया ऐसा कांड, जानकर उड़े लोगों के होश

चाकुओं के वार से घायल ज्ञानेश मिश्रा की चंद मिनटों में मौत हो गई, इधर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। सुबह जब पुलिस को इसकी सूचना मिली। तब पुलिस की टीम अलग अलग दिशा पर काम करना शुरू किया। वहीं आरोपियों को रात में परसा भदेर के कई सीसीटीवी कैमरे देखा गया, जिससे पुलिस की शक की सुई दोनों आरोपियों पर घूमने लगी। जिसके बाद पुलिस कड़ी तफ्तीश के बाद दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया है।

read more:  Bilaspur Blind Murder News: चचेरी बहन से छेड़छाड़.. भाई ने ही उतारा था मौत के घाट, रतनपुर में लावारिस लाश का मामला सुलझा..

वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 103,3 बीएनएस और 25,27 आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कर दिया गया। मृतक ज्ञानेश मिश्रा भूत पूर्व सांसद भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती थे।

Related Articles

Back to top button