Mahakal Marriage Reception In Ujjain: शिव-पार्वती के विवाह के बाद रिसेप्शन में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन महाकाल की नगरी में होगा भव्य आयोजन

इंद्रेश सूर्यवंशी, उज्जैन। Mahakal Marriage Reception In Ujjain: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के बाद अब बाबा महाकाल के विवाह रिसेप्शन की भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह आयोजन 6 मार्च, गुरुवार को होने जा रहा है, जिसमें पूरे शहर को आमंत्रित किया गया है।
Read More: Wedding Fight Viral Video: शादी समारोह में जमकर चले लात-घूंसे, इतनी सी बात को लेकर हुआ था विवाद, अब वायरल हो रहा वीडियो
पीले चावल देकर दिया जा रहा न्योता
परंपरा के अनुसार, उज्जैन में भक्तों द्वारा पीले चावल और विशेष पत्रिकाएं वितरित कर नगरवासियों को बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। इस आयोजन को और भव्य बनाने के लिए महाकाल शयन आरती भक्त मंडल ने पूरी व्यवस्था की है। भव्य शिव बारात 6 मार्च को निकलेगी। भगवान शिव की बारात 6 मार्च को दोपहर 1 बजे नगरकोट से प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कुमावत मारवाड़ धर्मशाला, नृसिंहघाट के सामने पहुंचेगी। इस बारात में भगवान शिव नंदी पर सवार होंगे, जबकि उनके साथ भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी, शाकिनी जैसे परंपरागत स्वरूप भी शामिल होंगे। बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते नजर आएंगे।
Read More: PM Modi Inaugurates ‘Vantara’: ‘वनतारा’ में पीएम मोदी, अपने हाथों से बाघ और शेर के शावकों को पिलाया दूध, दिल जीत लेगा ये वीडियो
शिव-पार्वती के स्वागत में लगेगा नगर भोज
भगवान शिव और माता पार्वती के स्वागत में नगर भोज का आयोजन भी किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में शुद्ध घी की पूरियां, नुक्ती, खोपरा पाक, चक्की, भजिए, सेव, रायता सहित कई प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाएंगे। भक्तों को मिलेगा आशीर्वाद आमतौर पर विवाह समारोह में मेहमान दूल्हा-दुल्हन को उपहार और आशीर्वाद देते हैं, लेकिन इस अनोखे आयोजन में श्रद्धालु स्वयं बाबा महाकाल और माता पार्वती से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। शुभ मुहूर्त और रस्में विवाह से जुड़े सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से किए जाएंगे। 5 मार्च को सुबह 10 बजे गणपति पूजन, दोपहर 2 बजे हल्दी और मेंहदी का आयोजन होगा। 6 मार्च को शाम 5 बजे शुभ लग्न पर विवाह की रस्में संपन्न होंगी।