Satna News: यहां मिली सतना से लापता हुई 4 छात्राएं, परीक्षा देने के बाद हो गई थी गायब, इस वजह से लिया था घर से भागने का फैसला

सतनाः मध्यप्रदेश के सतना जिले से लापता चार नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने कटनी से बरामद कर लिया है। ये सभी छात्राएं टिकुरिया टोला की रहने वाली हैं और नवीन सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढ़ती थीं। शनिवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक इन छात्राओं की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र टिकुरिया टोला हायर सेकेंडरी स्कूल पानी टंकी के पास स्थित था।
मिली जानकारी के अनुसार अंजली कुशवाहा पिता रामलाल कुशवाहा, श्रेया गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता, इक्षा गुप्ता पिता अशोक गुप्ता और राधिका गुप्ता पिता गुरु प्रसाद गुप्ता समय पर परीक्षा देकर शाम 5 बजे स्कूल से निकलीं, लेकिन घर नहीं पहुंचीं। जब छात्राएं घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उन्हें खोजने की कोशिश की। स्कूल जाकर जानकारी लेने पर पता चला कि वे समय पर परीक्षा खत्म होने के बाद निकल गई थीं।
जब परिचितों और रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली तो देर शाम परिजनों ने कोलगवां थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में बस नाका के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चारों छात्राएं एक साथ जाती हुई नजर आईं। इसके बाद पुलिस को सभी के कटनी में होने की सूचना मिली। सतना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को सकुशल बरामद कर लिया है।