Uncategorized

Sudan Military Plane Crash: उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का विमान, 19 लोगों की मौत, दो बच्चों सहित पांच घायल

Sudan Military Plane Crash | Source : File Photo

काहिरा: Sudan Military Plane Crash सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि ‘एंटोनोव’ विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Read More: Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live: महाकुंभ का समापन आज.. महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्प वर्षा 

Sudan Military Plane Crash सेना ने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए। उसने यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई।

Read More: President Droupadi Murmu Bageshwar Dham Visit : आज बागेश्वर धाम में होगी 251 बेटियों की शादी, नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानें पूरा शेड्यूल 

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 19 लोग मारे गए और उनके शवों को ओमडुरमैन के नाउ में स्थानांतरित किया गया है। अस्पताल में दो बच्चों सहित पांच घायल आम नागरिक भी भर्ती कराए गए हैं। सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था।

Related Articles

Back to top button