Uncategorized

PM Modi Mann Ki Baat : पीएम मोदी के ‘मन की बात’ सुनेंगे बीजेपी पार्षद और महापौर, राजधानी में किया गया ये खास तैयारियां

PM Modi Mann Ki Baat Live | Source : IBC24

रायपुर : Raipur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (PM Modi Mann Ki Baat) के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम देशभर के नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है। हर महीने के तीसरे रविवार को प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम अब अपनी 119वीं कड़ी तक पहुंच गया है।

Read More : Mahakumbh Conclave 2025: फैशन के लिए महाकुंभ में स्नान और हिंदुत्व से जुड़ रहे युवा? कथा वाचक भूमिका देवी ने दिया मजेदार जवाब

PM Modi Mann Ki Baat: रायपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को विशेष रूप से सुनने की व्यवस्था की गई है। यह आयोजन भाजपा कार्यालय, रायपुर में किया जा रहा है शहर के सभी 60 भाजपा पार्षद और महापौर एक साथ कार्यक्रम को सुनेंगे। यह आयोजन विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था आज दोपहर 11:00 बजे की गई है।

Read More : ICC Champions Trophy 2025: हारी हुई बाजी जीत गए कंगारू.. इंग्लैण्ड के 351 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने किया पार, देखें पूरा स्कोरकार्ड..

PM Modi Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री का जनता के साथ एक सीधा संवाद है, जिसमें वे सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, प्रेरणादायक घटनाओं और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री उन अनसुनी कहानियों को भी सामने लाते हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो (AIR), दूरदर्शन (DD), नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप, और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाता है। इसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर भी सुना और देखा जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button