Uncategorized

Bhopal Global Investors Summit: पीएम मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ.. जोरशोर से चल रहीं तैयारियां, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया निरीक्षण

Bhopal Global Investors Summit | Source : IBC24

भोपाल। Bhopal Global Investors Summit: राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम मानव संग्रहालय में सिर्फ डेढ़ घंटे रुकेंगे। वह सुबह 10 बजे पहुंचे और 11.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड में है।

read more: Champions Trophy 2025 IND vs PAK : ‘पाक साफ़’ को तैयार भारत के धुरंधर, दुबई में रोहित की सेना लेगी 2017 का बदला, जानें मैच से पहले का हाल 

बता दें कि समिट से पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सीएम डॉ. मोहन यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम के अलावा बीजेपी प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महामंत्री भगवान दास सबनानी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। सीएम ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। हालांकि मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कल मध्यप्रदेश के इतिहास का एक नया दिन रहेगा। संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। पुरानी विधानसभा का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए हम सब कल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कल प्रधानमंत्री रात को भोपाल में रहेंगे और सोमवार को जीआईएस का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री यहाँ से मीठी स्मृति को लेकर जाए उसके लिए हम तैयारियां कर रहे है। भोपाल स्वागत सत्कार के लिए जाना जाता है। स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपना एक अलग लगाव था। उम्मीद करेंगे प्रधानमंत्री का दौरा मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक रहेगा।

Related Articles

Back to top button