Uncategorized

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में 68 करोड़ की लागत से बनेगी यूटीडी बिल्डिंग

भिलाई – छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षण विभाग (यूटीडी) के लिए नए भवन के निर्मांण का भूमिपूजन शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया । विश्वविद्यालय में शोध छात्रों को शिक्षण का बेहतर माहौल उपलब्ध कराने की मंशा से इस भवन का निर्मांण कराया जा रहा है । इस भवन में शोध के लिए आने वाले प्रत्येक छात्र को पढ़ाई के लिए पृथक कमरा मिल पाएगा। इसके साथ ही यहां सेंट्रल लाइब्रेरी भी स्थापित होगी।

भिलाई के नेवई स्थित विश्वविद्यालय परिसर में इस भव्य इमारत के निर्मांण के लिए दो वर्ष पूर्व योजना तैयार की गई थी। 250 एकड़ में फैले कैंपस का विकास तीन चरणों में किया जाएगा। एजुकेशन व एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के साथ ही इसमें हॉस्टल, सेंट्रल लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, पार्किंग, रेसिडेंशियल क्वार्टर, कैंटीन, ऑडिटोरियम का निर्मांण होगा। कैंपस के 60 एकड़ क्षेत्र में फलदार पेड़ लगाए जाएंगे और 120 एकड़ क्षेत्र में विशाल जलाशय है।

Related Articles

Back to top button