Uncategorized

MP Hindi News: छात्रों को बड़ा तोहफा, इस दिन सीएम मोहन खाते में भेजेंगे लैपटॉप की राशि, 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

MP Hindi News| Photo Credit: MP DPR

भोपाल: MP Hindi News मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 फरवरी, शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89,710 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे भोपाल स्थित आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया जाएगा।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit : दिल्ली दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय, वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार समेत इन मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा

MP Hindi News इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक सिंगल क्लिक से 224 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में भेजेंगे। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं।

Read More: Petrol Diesel Latest Price: महंगाई से आम आदमी को बड़ी राहत, देशभर में इतने रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने जारी किया आदेश 

हर विद्यार्थी को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। यह कदम मध्यप्रदेश सरकार की शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल सुधार और विद्यार्थियों को तकनीकी उपकरणों के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।

Related Articles

Back to top button