Uncategorized

Saurabh Sharma Case Latest Update : ‘मैं कब्र से निकला हुआ भूत हूं छोडूंगा नहीं..’ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आरक्षकों के साथ चलाया सिंडिकेट, नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा खुलासा

Saurabh Sharma Case Latest Update | Source : Social media

Saurabh Sharma Case Latest Update : भोपाल। लोकायुक्त छापे के बाद आयकर और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच की जद में आए पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा पर ईडी का शिकंजा कसा हुआ है। पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में ईडी लगातार जेल में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ऐसे में अब इस मामले में एक डायरी सामने आने के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ती हईं नजर आ रही हैं।

 

मामले में कांग्रेस ने सत्तापक्ष से निष्पक्ष कार्यवाही करने के साथ ही सभी नामों को सार्वजनिक करने की मांग की है। तो सत्तापक्ष ने भी मामले में जांच एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की बात कही है। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया है।

read more : Rewa Sainik School Latest News: सैनिक स्कूल में 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने किया ये कांड.. प्राचार्य ने सभी को किया सस्पेंड, छात्रों ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा माजरा 

पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा खुलासा किया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को उगाही का सरगना बताया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ने परिवहन विभाग की काली कमाई से 2018 से 2023 तक 1500 करोड़ की संपत्ति खरीदी है। सिंघार ने दिल्ली, सागर, दमोह, पथरिया में खरीदी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दिखाई।

 

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि गोविंद सिंह राजपूत ने सौरभ शर्मा,संजय श्रीवास्तव और वसूलीबाज परिवहन आरक्षकों के साथ सिंडिकेट चलाया है। सिंघार ने मीडिया को गोविंद सिंह राजपूत के लिए उगाही करने वाले संजय श्रीवास्तव,श्वेता श्रीवास्तव, दशरथ पटेल, अलीम खान, बीरेश तुमराम के नाम खरीदी गयी प्रॉपर्टी के दस्तावेज सामने रखे। वहीं सिंघार ने कहा कि मैं कब्र से निकला हुआ भूत हूं, छोडूंगा नहीं..।

 

 

Related Articles

Back to top button