Uncategorized

Vijay Sharma Kawardha Speech: क्या आपने सुना डिप्टी CM विजय शर्मा का भाषण?.. कहा, “रायपुर के मौदहापारा के गुंडागर्दी की जगह अब कवर्धा में नहीं”..

Vijay Sharma Kawardha Speech

Vijay Sharma Kawardha Speech: कवर्धा: नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य के नेता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज नेता ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी कमान संभाल चुके हैं और ‘गांव सरकार’ पर कब्जे के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।

Read More: Chhattisgarh Corruption Case: रायगढ़ में रिश्वतखोर रेंजर ACB की गिरफ्त में.. आवास के नाम पर वसूल रहा था रकम और फिर अचानक..

विजय शर्मा ने कांग्रेस नेता अकबर पर साधा निशाना

इसी कड़ी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा क्षेत्र में अपनी पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से समर्थन की अपील की और अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता मोहम्मद अकबर पर सीधा हमला बोलते नजर आ रहे हैं।

Read Also: Chhattisgarh Corruption Case: रायगढ़ में रिश्वरतखोर रेंजर ACB की गिरफ्त में.. आवास के नाम पर वसूल रहा था रकम और फिर अचानक..

Vijay Sharma Kawardha Speech: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि रायपुर के मौदहापारा की गुंडागर्दी अब कवर्धा में नहीं चलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चुनाव कलीम खान नहीं बल्कि मोहम्मद अकबर के लिए एक टेस्ट है। शर्मा ने कहा, “अकबर यह परखना चाहता है कि अगर वह दोबारा चुनाव लड़े तो क्या होगा? लेकिन हमें इस टेस्ट को फेल करना है।” नीचे देखें पूरा वीडियो

Related Articles

Back to top button